लाखों का ठेका कोड़ियों के भाव

जिला हास्पिटल ने ठेकेदार को बना डाला करोड़पति



 इंदौर। जिला हास्पिटल को तोड़ने का टेंडर पूर्व सिविल सर्जन एम.पी. शर्मा व अधिकारियों, नेताओं की मिलीभगत से करोड़ों का टेंडर लाखों में दिया गया। जबकि पराने जमाने के समय की दूध डेयरी को जिला हास्पिटलमें तब्दील कर दिया गया था। जिला हास्पिटल तोड़ने पर हजारों टन मजबूत लोहा व भंगार करोड़ों रुपये की लागत से निकल रहा है। बेस कीमती पुराने जमाने की चीजें निकलने की उम्मीद है। सरकार को ठेकेदारों पर निगरानी रखना चाहिये ट्रक व ठेलों पर कई गाड़ी लोहा भरकर रोजाना जा रहा है। 19 लाख रुपये लगाकर ठेकेदार करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। ठेकेदारों को जिला हास्पिटल ने बना डाला करोड़पति।