इंदौर। सिरपुर केशव नगर उस्माने हारूनी मस्जिद के आसपास गंदगी व बदबू का साम्राज्य बना हुआ है। रहवासियों ने आगे बताया कि स्कूली बच्चों व नमाजियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झोन क्रमांक 16 के अधिकारी कमलसिंह व कई कर्मचारियों को भी अवगत कराया। मगर क्षेत्र की समस्या का निराकरण नहीं किया गया। _ विधायक संजय शुक्ला के प्रतिनिधि राकेश दुबे को भी अवगत कराया गया। मगर सिर्फ आश्वासन देते रहे। रहवासियों ने आगे बताया कि विधायक चनाव के समय घर घर चक्कर लगाते हैं वोट मांगने के लिए रहवासियों ने क्षेत्र की समस्या हल करने की मांग की है। अगर हल नहीं की गयी तो रहवासियों द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
केशव नगर में गंदगी का साम्राज्य